Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले व्यापार मंडल के पदाधिकारी,, ज्ञापन सौंप ये किया अनुरोध,,

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने रक्षा मंत्री से व्यापारियों की मदद की गुहार की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि लखनऊ के छावनी क्षेत्र की सदर बाजार के लकड़ी मोहाल के व्यापारियों की छावनी बोर्ड से सन 1996 से लंबित लीज अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिला।


व्यापारी नेता श्री गुप्ता ने रक्षा मंत्री को ज्ञापन सौप कर सदर बाजार के लकडी मोहाल के व्यापारियों की सहायता करने का अनुरोध किया। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने रक्षा मंत्री को विषय की जानकारी देते हुए बताया कि बर्ष 1968 में लकड़ी मोहाल के व्यापारियों को छावनी बोर्ड द्वारा लीज पर दुकानें दी गई थी बाद में 1982 से 1995 तक लीज अवधि बढा दी गई थी किंतु 1996 से कैंट बोर्ड द्वारा लीज अवधि का नवीनीकरण नहीं किया गया है तथा छावनी बोर्ड द्वारा पी पी ई एक्ट् 1971 के अंतर्गत नोटिस भेजी जा रही है जिसके कारण लकड़ी मोहाल के व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने बताया कि ये व्यापारी पिछले 50 सालों से कई पीढियों से व्यापार कररहे हैं। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने रक्षा मंत्री से व्यापारियों की मदद करने का अनुरोध करते हुए छावनी बोर्ड को पी पी ई एक्ट की नोटिस को कार्यवाही रोकने और लीज अवधि बढाने केनिर्देश देने का अनुरोध किया। रक्षा मंत्री ने उचित सहयोग करने का आश्वासन दिया।


प्रतिनिधि मंडल में नरेंद्र सिंह ,लक्ष्मीकांत गुप्ता, राजेश वैश्य ,सत्य नारायण बाजपेई ,हरिराम बाजपेई, सिराज अहमद सहित कई व्यापारी शामिल थे

Leave a Comment