Jalaun news today। जालौन में चैत्र नवरात्र पर देवी मंदिरों के आसपास साफ सफाई व्यवस्था और आवारा जानवरों के विचरण पर रोक लगाने समेत अन्य समस्याओं को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है।
विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष अनुराग तिवारी, बजरंग दल नगर संयोजक मानवेंद्र परिहार के नेतृत्व में अंशू गौतम, गौरव सिंघानिया, शिवम गौतम, अभिषेक कुशवाहा, निशांत अवस्थी, दीपेंद्र राठौर, विवेक कुशवाहा आदि ने एसडीएम अतुल कुमार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नौ अप्रैल से नव संवत्सर व चैत्र नवरात्र का पर्व शुरू होने वाला है। ऐसे में पर्व से नगर में स्थित देवी मंदिरों के आसपास साफ सफाई करा दी जाए। इसके साथ ही नवरात्र के दिनों में प्रतिदिन साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाए। नवरात्र के पर्व पर सुबह अंधेरे में ही महिलाएं मंदिरों पर पूजा अर्चना के लिए निकलती हैं। ऐसे में मार्ग में प्रकाश की व्यवस्था के साथ ही नियमित बिजली की आपूर्ति सुनिश्चत की जाए। ताकि महिलाओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके अलावा आवारा जानवर अक्सर लोगों को चोटिल कर देते हैं। इसलिए नगर में आवारा विचरण करने वाले जानवरों पर रोक लगाई जाए। नवरात्र के दिनों में पेयजल व्यवस्था भी दुरूस्त की जाए। उन्होंने नवरात्र के पर्व से पूर्व समस्याओं का समाधान कराने की मांग एसडीएम से की है।
Contact for Advertisement : 9415795867