रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर में सरकारी विभागों के नाम लिखे व हूटर वाली गाड़ियों का संचालन हो रहा है। बुधवार की दोपहर पुलिस लिखी प्राइवेट कार ने पिंक बूथ में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण वृद्ध घायल हो गया। जबकि ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए।
नगर के प्रवेश द्वार देवनगर चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पिंक बूथ की स्थापना की गई है। बुधवार की दोपहर देवप्रताप, नरेंद्र व विजय की पिंक बूथ पर ड्यूटी थी। वह पिंक बूथ के अंदर बैठे थे। पिंक बूथ के बाहर कुर्सी पर बैठकर गायर निवासी वृद्ध अरूण कुमार किसी का इंतज़ार कर रहे थे। इसी दौरान कोतवाली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने बेकाबू होकर पिंक बूथ में टक्कर मार दी। हादसे में कुर्सी पर बैठे वृद्ध अरूण कुमार घायल हो गए। जबकि पिंक पर ड्यूटी पर तैनात तीनों पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। टक्कर लगने के कारण घायल अरूण कुमार को राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने कार व उसके चालक को पकड़ लिया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।