रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बारिश में बुजुर्ग का कच्चा मकान गिर गया था। आवास योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन करने पर कभी पात्र तो कभी अपात्र बता दिया जाता है। जिसके चलते बुजुर्ग परेशान है। बुजुर्ग ने डीएम से आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी बाबूराम कुशवाहा ने बताया कि उसका घर कच्चा है। बारिश में उसका मकान गिर गया था। कच्चा मकान गिरने के बाद अब उसके पास रहने के लिए आवास नहीं है। वह किसी तरह इधर, उधर रहकर जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद जब उसने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की तो पहले तो उसे पात्र बताया गया और आवास योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद भी जब उसे आवास योजना का लाभ नहीं मिला तो उसने पुनः शिकायत की थी। दूसरी बार शिकायत करने पर उसे अपात्र बताते हुए योजना का लाभ देने से मना कर दिया गया। बुुजुर्ग ने आरोप लगाया कि दोनों की शिकायतों का निस्तारण ब्लॉक स्तर से हुआ है और सचिव द्वारा जांच की गई। पात्र और अपात्र में उलझाकर उसे योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। बुजुर्ग ने डीएम से आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।






