नवरात्रि पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, जिले को 6 सुपर जोन और 44 जोन में बांटा, पुलिस-प्रशासन ने की तैयारी की समीक्षा

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

बहराइच। आगामी त्योहारों नवरात्रि और दशहरा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, छठ पूजा और दीपावली के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भड़काऊ और अश्लील गीत बजाने पर पूरी तरह प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। जिससे जिले का माहौल खराब न होने पाए।
जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुल 6 सुपर जोन, 44 जोन और 124 सेक्टर में विभाजित किया गया है। बैठक में सभी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी, पंडाल समितियों के प्रतिनिधि और क्षेत्र के प्रमुख लोग मौजूद रहे। डीएम और एसपी ने पंडाल समितियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं। इनमें पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण, साउंड सिस्टम की समय सीमा, यातायात प्रबंधन और स्वच्छता शामिल हैं। डीजे संचालकों को निर्धारित ध्वनि स्तर का पालन करने और भड़काऊ गीत न बजाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह निरंतर भ्रमण रहकर दुर्गा पूजा समितियों से संपर्क कर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर समुचित कार्रवाई करने की दिशा में कार्य करें। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने बताया कि त्योहारों के दौरान पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। भारी वाहनों को शहर और भीड़भाड़ वाले इलाकों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भ्रामक सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।इस दौरान सीओ सिटी पहुंप सिंह, एसडीएम सदर पूजा चौधरी, नगर मजिस्ट्रेट समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment