लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में स्थित पुलिस लाइन पहुंचकर उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने देश व प्रदेश की रक्षा करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी इस मौके पर सीएम योगी ने सलामी भी ली।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी भी पुलिस परिवार का अभिन्न हिस्सा है उनकी हर समस्या का निराकरण करने के लिए विभाग पूर्णतया कटिबद्ध रहेगा । मुझे पूर्ण विश्वास है के प्रदेश पुलिस के सभी सदस्य पूरी इमानदारी कर्तव्य परायणता जनसेवा की भावना से कार्य करते हुए उत्तर प्रदेश की जनता के मन में सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ़ करने में निरंतर कार्य करते रहेंगे आज के इस अवसर पर जो बहुप्रतीक्षित पुलिस कार्मिकों की दो मांगे थे जिनमें पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले ₹200 साइकिल भत्ता को बढ़ा कर ₹500 मोटरसाइकिल भत्ता करने की घोषणा इस अवसर पर प्रदेश शासन की ओर से मैं कर रहा हूं।

पुलिसकर्मियों को पेंशन पोर्टल से जोड़ने के लिए भी शासन ने निर्णय लिया है अब ₹5 लाख तक का मेडिकल बिल जो काल बाधित हो जाती थी उसकी स्वीकृति शासन से होती थी इसके लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को भी अधिकृत किया जा रहा है एक बार फिर से कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने वाले कर्तव्यों की बलिवेदी पर शहीद उन सभी पुलिस समस्त पुलिस कार्मिकों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
देखिये खबर हमारी चैनल : up news sirf sach