Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी देशवासियों को दी ये बड़ी राहत,,200 रुपये कम हुए सिलेंडर के दाम

On Rakshabandhan, Prime Minister Narendra Modi gave this big relief to the countrymen, the price of cylinder reduced by Rs 200

New delhi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षाबंधन के अवसर पर देशवासियों को एक बड़ी राहत प्रदान की है। मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गैस सिलेंडर के दाम करने पर मुहर लग गई है।आज देश के सभी सभी एलपीजी उपभोक्ताओं यानी 33 करोड़ गैस कनेक्शन वालों के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये प्रति सिलेंडर कम करने का निर्णय लिया है।
श्री मोदी ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व हमारे परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है।
पीएम उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को उनके खाते में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी मिलती रहेगी।
सरकार ने 75 लाख अतिरिक्त पीएम उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दे दी है, जिससे पीएमयूवाई लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।
केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के एक्स थ्रेड का जवाब देते हुए, प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;

“रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।”

Leave a Comment