महात्मा गाँधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रबंधक ने मेधावी छात्र / छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर किया सम्मानित

On the birth anniversary of Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri, the manager honored the meritorious students by distributing awards.

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । महात्मा गाँधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में गायत्री महविध्यालय बरू – फफूंद (असेनी) में मेधावी छात्र / छात्राओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बीएससी प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के छात्र / छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गये जिनमें क्रमश: बीएससी (सेमेस्टर प्रणाली) में प्रथम स्थान स्नेहा ,द्वितीय स्थान अंजली,तृतीय स्थान गंगा ने प्राप्त किया |
बीएससी || (सेमेस्टर प्रणाली) में प्रथम स्थान जीनत ,द्वितीय स्थान प्रियंका ,तृतीय स्थान प्राची दुबे ने प्राप्त किया | बीएससी || (वार्षिक प्रणाली) में प्रथम स्थान शिवांगी, द्वितीय स्थान अंजू, तृतीय स्थान शामियाँ ने प्राप्त किया । बी०एस०सी० III में प्रथम स्थान आकांक्षा यादव ,द्वितीय स्थान दीपक ,तृतीय स्थान मो० रिहान ने प्राप्त किया | प्रबंधक अनिल कुमार चतुर्वेदी, कार्यवाहक प्राचार्य अनुज कुमार चतुर्वेदी ने पुरस्कार वितरित किए | सर्वाधिक अंक पाने वाले सभी छात्र / छात्राओं को प्रबंधक प्राचार्य तथा समस्त स्टाफ ने बधाई दी । आगे भी अच्छी शिक्षा देने के लिए तत्पर रहेंगे |

Leave a Comment