Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में आज समाज में जागरूकता का अलख जगाने वाले महात्मा ज्योतिबा राव फुले की पुण्यतिथि पर सैनी समाज के लोगो ने श्रदासुमन अर्पित करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का प्रण लिया।

बता दें आपको पिछड़ों में जागरूकता की अलख जगाने वाले महात्मा ज्योतिबा राव फुले की 28 नबम्बर को पुण्यतिथि होती है। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर यूपी के जालौन जनपद के उरई में सावित्री बाई फुले संघर्ष मोर्चा के प्रदेश सचिव विवेक सैनी एडवोकेट के आवास पर श्रदांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमे बड़ी संख्या में सैनी समाज के लोग उपस्थित रहे और समाज को नई दिशा देने वाले महात्मा ज्योतिबा राव फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

उरई में आयोजित हुये इस कार्यक्रम में सैनी समाज के जिलाध्यक्ष सुरेश सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने उस समय समाज को नई दिशा दी थी जब पिछडो को ज्यादा बोलने भी नहीं दिया जाता था। उन्होंने कहा कि हम सबको आज यह संकल्प लेना है कि समाज को नई दिशा देने के लिए उनके ही पदचिन्हों पर चलना होगा तभी सैनी समाज का भी भविष्य उज्ज्वल होगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेश माली विवेक सैनी एडवोकेट दीपक सैनी , अवधेश सैनी , ओमजी सैनी , विद्या सैनी , वंदना सैनी , कमलेसी सैनी अंश सैनी समेत बड़ी संख्या में सैनी माली समाज के लोग मौजूद रहे।
