रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के खनुआं स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कथा के चौथे दिन कथा व्यास पंडित पवन द्विवेदी ने श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया। श्रीकृष्ण जन्म की कथा कहते हुए कथा व्यास पंडित पवन द्विवेदी ने कहा कि भगवान के धरती पर आने का भी निश्चित कारण होता है। जब पृथ्वी लोक पर पाप बढ़ जाते हैं तब भगवान धर्म और धरती की रक्षा के लिए अवतरित होते हैं। कृष्ण ऐसे देव है जो भक्त के हृदय में और विरोधी की बुद्धि में बसते हैं। सिर्फ धर्म की रक्षा के लिए विचरण करते रहते है। कहा कि जब कंस ने सभी मर्यादाएं तोड़ दी तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। यहां पर जैसे ही श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग कथा में आया तो श्रद्धालु नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के उद्घोष के साथ पूरे पांडाल में मौजूद श्रृद्धालु जयकारे लगाने लगे। कथा व्यास ने श्रृद्धालुओं के गोपालन की महिमा से भी अवगत कराया और पांडाल में मौजूद भक्तों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने घरों पर गोपालन अवश्य करें और उनकी सेवा करें। इस मौके पर पारीक्षित संतराम निरंजन, सीताशरण निरंजन धनौरा, पर्वत सिंह, रामलला दुहौलिया, रामशरण उदैनिया, लला निरंजन, राजू याज्ञिक, महेंद्र सिंह निरंजन, मुन्ना लंबरदार, मुन्नी देवी, मुक्ति, राजकुमार, अनुज, कोमल, उर्मिला, ममता देवी, मीना, शिवानी आदि मौजूद रहे।