राशनकार्ड सत्यापन के आखिरी दिन सर्वर में आई खराबी,,लोगों ने की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी राशनकार्ड धारकों का सत्यापन की आज अंतिम तिथि थी बताया जा रहा है कि अंतिम तिथि के दिन सर्वर में आयी खराबी के कारण आज लोगों का सत्यापन नहीं हो सका है।
राशन कार्ड में दर्ज लोगों के सत्यापन का कार्य पिछले वर्ष से चल रहा है। यूनिटों का आन लाइन सत्यापन काम चल रहा था। आज सत्यापन का अंतिम दिन था। कुछ दिनों से सर्वर डाउन होने के कारण के वाई सी काम प्रभावित हो रहा था। सर्वर की खराबी के कारण जो लोग अपना सत्यापन नहीं करा पाये उन्हें डर सता रहा कि कहीं उनका खाद्यान्न मिलना बंद न हो जाये। आनलाइन के वाई सी से बंचित राम दयाल, शिवशंकर, नरेश, अंजनी, अभिषेक ने मांग की है कि जो आनलाइन केवाईसी से वंचित रह गये लोगों को एक और मौका दिया जाये जिससे उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही निशुल्क खाद्यान्न प्राप्त होता रहे।

Leave a Comment