लखनऊः ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 15 अगस्त 2022 के सुअवसर पर प्रदेश के विभिन्न कारागारों में निरूद्ध कुल 138 बंदियों की समय से पूर्व रिहाई की गयी है।
इस सम्बंध में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि इसमें से आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2022 (स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ) के अवसर पर सीमित सजा वाले 80 बन्दियों की रिहाई की गयी है।
श्री अवस्थी ने बताया कि इसके अलावा स्थाई नीति के अन्तर्गत (दया याचिका के आधार पर) आजीवन कारावास की सजा से दण्डित 58 सिद्धदोष बन्दियों की रिहाई के भी निर्देश दिये गये हैं। इस प्रकार स्वाधीनता दिवस के अवसर पर कुल 138 सिद्धदोष बन्दियों की रिहाई की गयी है।
उल्लेखनीय है कि उक्त के अतिरिक्त मार्च 2022 से उक्त आदेश के पूर्व तक 679 बन्दियों की समय पूर्व रिहाई के आदेश निर्गत किये गये। इस प्रकार अब तक (679+ 138 817) कुल 817 बन्दियों को कारागार से मुक्त किये जाने के आदेश निर्गत किये जा चुके हैं।
