सावन के दूसरे सोमवार को नागेश्वरनाथ मन्दिर में भोलेनाथ के दर्शन करने में जुटे भक्त,,चाक चौबंद व्यवस्था

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Ayodhya news today।सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक कर रहे हैं । श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुटा हुआ है।

CO ने कही यह बात

इस सम्बंध में CO आशुतोष तिवारी ने कहा, “सावन के दूसरे सोमवार के दृष्टिगत नागेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है और इसके लिए हमने कई बैरियर सक्रिय कर दिए हैं भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। सावन मेले के मद्देनजर हमारी पुलिस की सभी विशेष एजेंसियों को अयोध्या धाम क्षेत्र में तैनात किया गया है।

Leave a Comment