Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

यूपी के इस जनपद की जेल में साप्ताहिक खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरे दिन महिला बंदियों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा,,

On the third day of the weekly sports competition in the jail of this district of UP, women prisoners took part enthusiastically.

कई प्रतियोगिताओं में दीपशिखा बनी विजेता

(राकेश यादव)

Lucknow news today । शाहजहांपुर जेल में चल रहे वार्षिक साप्ताहिक खेलकूद समारोह के तीसरे दिन शुक्रवार को महिला बंदियों के बीच में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें महिला बंदियों के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई प्रतियोगिताओं में दीपशिखा विजेता बनी।

शुक्रवार को महिला बंदियों के बीच में कबड्डी, लेमन स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर ,बैडमिंटन, बैलून रेस एवं पगबांधा रेस आदि का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में टीम पद्मावती विजेता रही जिसमें पूजा, मीना, विमला सदावती, पुष्पा टीम का हिस्सा थी, जिन्होंने टीम लक्ष्मीबाई को हराकर कबड्डी प्रतियोगिता को जीता। इस प्रकार लेमन स्कूल ड्रेस में मीणा प्रथम, विमल द्वितीय एवं संतोषी तृतीय स्थान पर रही म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता की विजेता दीपशिखा को घोषित किया गया। बैडमिंटन की प्रतियोगिता में महिला बंदियों के बीच कई मैच खेले गए जिसमें दीपशिखा को विजेता घोषित किया गया। बैलून रेस में कोमल एवं दीप शिखर प्रथम विजेता घोषित की गई। इस प्रकार पग बाधा दौड़ में भी कोमल एवं दीपशिखा ही विजेता रही। कार्यक्रम आईओके अंत में सभी महिला बंधिया ने खुशनुमा माहौल में संगीत के साथ समूह नृत्य भी किया। इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं से महिला बंदियों के बीच पनप रहे अवसाद एवं तनाव को कम करने में मदद मिलती है ।इस प्रकार के खुशनुमा माहौल में सभी महिला बंदी या तो कार्यक्रम में भाग लेती हैं या दर्शक बनकर आनंद का अनुभव करती हैं। कार्यक्रम की सभी प्रतियोगिताओं में दर्शक महिला बंदियों के द्वारा तालियां बजाकर खिलाड़ी महिला बंदियों का उत्साह वर्धन किया और खूब मनोरंजन किया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ,जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता, डिप्टी जेलर पूनम तिवारी,सुभाष यादव, कृष्ण कुमार पांडे, सुरेंद्र गौतम तथा अन्य महिला कर्मियों द्वारा कार्यक्रम में भागीदारी की गई और व्यवस्था को बनाए रखा गया।

Leave a Comment