पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
Orai / jalaun news today। जालौन जनपद के उरई में कोंच बस स्टैण्ड चौकी के पास पुलिस की चैकिंग में एक वाहन से साढ़े 44 किलोग्राम से अधिक की तस्करी की चांदी बरामद की गयी। यह मामला पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए वाणिज्यकर विभाग के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह कोंच बस स्टैण्ड पर पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर टाटा पंच जीप यूपी 93 एजे 7316 को रोक लिया गया। तलाशी में उसके भीतर झांकने पर उसमें छिपाकर रखी गयी 44 किलो 550 ग्राम चांदी बरामद हुई।
गाड़ी में मौजूद शरद ताम्रकार 23 वर्ष निवासी मोहल्ला गणेश जी जालौन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उससे पूंछतांछ की गयी तो वह बरामद चांदी के बारे में संतोषजनक जबाव न दे सका। इस पर वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गयी। वाणिज्यकर के सचल दस्ते के सहायक आयुक्त बृजेश कुमार सरोज आरोपी को चांदी सहित अपने साथ ले गये।

