रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े युवक के पास से पुलिस ने एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया।
कोतवाली में तैनात एसआसई शैलेंद्र सिंह को सूचना मिली कि ग्राम पमां के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पुल के नीचे एक संदिग्ध व्यक्ति किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दिलीप पाल निवासी ग्राम व्यासपुरा बताया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है।