एक तो बिजली का सितम, ऊपर से मच्छर कीट पतंगे भी कर रहे परेशान,, लोगों ने की डीएम से यह मांग

One is the problem of electricity, on top of that mosquitoes and moths are also troubling,, people demanded this from DM

ग्रामीणांचल में जल भराव होने से मच्छर, कीट पतंगों से लोग परेशान

(ब्यूरो रिपोर्ट )

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन में बारिश के बाद जलभराव के चलते नगर व ग्रामीण क्षेत्र में मच्छरों व कीट, पतंगों के चलते लोग परेशान हैं। नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने नालियों व जलभराव के क्षेत्र में कीटनाशकों के छिड़काव व फागिंग कराने की मांग की है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार बारिश के बाद नगर व ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाकों में जलभराव व कीचड़ हो गया है। नगर के मोहल्ला हरीपुरा, चिमनदुबे, खटीकान, दलालनपुरा, जोशियाना समेत ग्रामीण क्षेत्र में उदोतपुरा, प्रतापपुरा, महिया, सारंगपुर आदि गांवों में जलभराव व कीचड़ के चलते मच्छरों और कीट पतंगों की भरमार हो गई है। शाम होते ही मच्छर व कीट पतंगे मंडराने लगते हैं। बिजली की आवाजाही से लोगों को सुकून नहीं मिलता है। बिजली जाने पर पंखा, कूलर बंद होते मच्छरों के डंक से लोग परेशान होने लगते हैं। मच्छरों व कीट पतंगों के चलते नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान हैं। उन्हें उमस भरी गर्मी के चलते न तो दिन में चैन मिल रहा है और न रात में सुकून। इसके बाद मच्छर व कीट पतंगे अलग से परेशान किए हैं।

Download our app : uttampukarnews

नगर के धीरज बाथम, अक्षत चंसौलिया, महेंद्र समेत ग्रामीण क्षेत्र के अरविंद, अखिलेश, अफजल, विनोद कुमार आदि ने बताया कि जलभराव व कीचड़ के चलते मच्छरों और कीट पतंगों की भरमार हो गई है। एक तो बिजली रूला रही है उस पर मच्छर व कीट पतंगों भी परेशान कर रहे हैं। कई बार रात में कीट पतंगे काटने से दाने, खुजली आदि हो जाते हैं। ऐसे में नगर व ग्रामीण क्षेत्र में नियमित फागिंग कराने के साथ ही जलभराव वाले स्थानों पर कीटनाशकों का छिड़काव किए जाने की मांग लोगों ने डीएम से की है।

Leave a Comment