रिपोर्ट – संजय सिंह
लखनऊ। रोडवेज बस में लगातार आग की घटनाओं को लेकर परिवहन निगम एमडी ने सख्त कदम उठाया हैं। एक दिन पहले कानपुर से लखनऊ आ रही आजादनगर डिपो कानपुर की बस में आग की घटना पर एक कर्मचारी को निलंबित कर कई को चार्जशीट दिये है। आग की घटना से हुए करीब 40 हजार रुपये के नुकसान को जिम्मेदार कर्मचारी से वसूला जाएगा।
परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार ने बताया कि आग की घटना की जांच रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में कानपुर कार्यशाला के कर्मियों की लापरवाही उजागर हुई है। इसमें सहायक विद्युत कार के पद पर तैनात किशन मोहन सहाय को निलंबित कर दिया गया। जूनियर फोरमैन विजय कन्नोजिया को आरोपित करते हुए चार्जशीट दी गई है। कार्यशाला के दो मैकेनिकों से जवाब-तलब किया गया है। बताते चले कि रविवार दोपहर को बंधरा के पास रोडवेज बस संख्या यूपी 77 टी 4385 के इंजन के सेल्फ में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। इस दौरान बस में सवार भी 48 यात्रियों सुरक्षित बस से उतार लिया गया था।