रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन जनपद में रविवार को मुख्यालय उरई ग्राम पङुली में समाजसेवी संगठन ऑपरेशन विजय( बुराइयों के खिलाफ जंग ) की बैठक में दूर-दूर से आए हुए समाजसेवियों ने व पीड़ित लोगों ने बैठक में शामिल होकर के अपनी समस्या को दर्शाया तथा उनकी समस्याओं का निवारण करने के लिए कानपुर महानगर जिला अध्यक्ष संजय सिंह व कानपुर देहात जिला अध्यक्ष राधे श्याम ने हर संभव उनकी समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया कि हम पुरजोर ताकत लगाकर हर समस्या का समाधान करने में किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ेंगे l आप सबको हर संभव न्याय दिलाएंगे l आपके जालौन जनपद में न्याय से वंचित कोई नहीं रहेगा l यह हमारा वादा है । सिर्फ आप सबके हृदय से सहयोग की आवश्यकता है एवं शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर होना के साथ प्रार्थना की व जोरदार नारों के उद्घोष के साथ बैठक का समापन हुआ. I बैठक में जालौन जिले के जिला अध्यक्ष राम प्रताप सिंह सेंगर व कानपुर नगर के जिला अध्यक्ष संजय सिंह व कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष राधेश्याम , कानपुर देहात के जिला सचिव पुष्पेंद्र यादव , हिमांशु गुप्ता सचिव, वीरपाल सिंह सक्रीय योद्धा, रविंद्र प्रताप सिंह बब्बन ठाकुर जिला उपाध्यक्ष, अमर सिंह चंदेल जिला संरक्षण, देवेंद्र प्रताप सिंह सक्रिय योद्धा, मुन्नी देवी प्रधान प्रतिनिधि मोनू यादव ,ठाकुर धर्मेंद्र सिंह,व मात्रशक्तियों के साथ अन्य लोग सम्मिलित हुए।
