प्राचार्य व सीएमएस नें सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों के टीम को दी बधाई
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Orai / jalaun news today । जालौन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के अथक परिश्रम और मरीज के प्रति समर्पण भाव ने मेडिकल कॉलेज को अब नए मुकाम पर पहुंचा दिया है। बीते कुछ अरसे के दौरान जिस तरह से एक के बाद एक जटिल शल्य चिकित्सा के मामले में यहां के चिकित्सकों को कामयाबी हासिल हो रही है वह बेमिसाल है। बीते दिनों एक स्तन कैंसर से पीड़ित महिला के सफल ऑपरेशन में सफलता मिली तो वहीं अब एक बार फिर यहां के चिकित्सकों ने आंत में छेद और एक अन्य स्तन कैंसर के सफल ऑपरेशन को अंजाम देकर मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन किया है।
मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों की टीम द्वारा पहले मरीज के आंत में छेद होने व दूसरे मरीज राममूर्ति कों स्तन में कैंसर की गांठ का सफल ऑपरेशन किया गया शुक्रवार के दिन दोनों मरीज को पूणर्तया स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। दोनों मरीजों का मेडिकल कॉलेज की सजर्री ओटी में सफल ऑपरेशन किया गया। पहले मरीज की आंत में छेद का जटिल आपरेशन किया गया, दूसरे मरीज की स्तन कैंसर की गांठ को जड़ से निकाल दिया गया। डॉक्टरों की टीम ने मरीज के परिवार वालों के चेहरों की मुस्कान लौटाई। वहीं प्राचार्य डा. आर के मौर्य व सीएमएस डॉ प्रशांत निरंजन व सर्जरी विभागध्यक्ष डॉ निशान्त सक्सेना ने मेडिकल टीम की सराहना की। बता दें कि एक माह पूर्व मरीज 65 वर्षीय चेतराम पुत्र घनश्याम निवासी कालपी को पेट में दर्द उठा था। मरीज ने कई जगहों पर अपना उपचार कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उसे आंत में छेद होने की शिकायत बताई। इसके बाद सभी ने मरीज को लखनऊ व दिल्ली जा कर इलाज की सलाह दी। करीब एक हफ्ता पूर्व मरीज राजकीय मेडिकल कॉलेज आया। मरीज की हालत गंभीर थी और उसकों ऑपरेशन की सख्त जरूरत थी। मरीज के अमाशय में 2-3 सेमी का छेद था। जिसको डॉ नीरज राजपूत सर्जन ने देखा और ऑपरेशन द्वारा छेद बंद करके पेट से दूसरा रास्ता बनाया। अब मरीज ठीक है वही दूसरा मरीज 63 वर्षीय राममूर्ति पत्नी लालता निवासी औरैया को दाए तरफ स्तन में कैंसर की गांठ हो गई थी। मरीज को बहुत जगह दिखाया। पैसे के अभाव में अपना ईलाज नहीं करा पा रहे थे। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर कों दिखाने के बाद डॉक्टर नें मरीज की सभी जाँच करके रिपोर्ट आने के बाद मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया दोनों सफल ऑपरेशन के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन और समस्त स्टाफ में खुशी की लहर व्याप्त है।
मरीज और उनके परिजनों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
उरई। दोनों मरीज जब डिस्च हुए तब उनके और उनके परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौट आईं दोनों मरीजों नें मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, सीएमएस, डॉक्टरों और स्टॉफ को बधाई दी दोनों मरीजों के सफल आपरेशन करने वाली टीम में डा. नीरज राजपूत, डॉ आदर्श डांडे, डॉ रेनू गौतम जे आर टू, डॉ अरुण चौधरी जे आर वन, एनेथिसिया टीम में डा. कीर्ति डॉ भावना ओटी स्टाफ में नर्स वंदना सचान रही।