छठवें दिन व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया
मारपीट का वीडिया हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, नगरवासियों में फैला आक्रोश
रिपोर्ट आशुतोष शर्मा
पढिये आपकी अपनी मासिक पत्रिका : उत्तम पुकार न्यूज़

Orai / jalaun news today । जालौन जिला मुख्यालय उरई के सुहाग महल पुल के निमार्ण में देरी और घटिया कार्य को लेकर व्यापारियों के विरोध से खफा ठेकेदार एवं उसके सहयोगियों ने व्यापारियों पर हमला बोल दिया और लात घूसों से मारपीट कर दी जिससे व्यापारियों में आक्रोश और बढ़ गया है। लगातार छठे दिन व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदशर्न किया। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर एसडीएम को मौके पर जांच के लिए भेजा गया। उक्त मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से नगरवासियों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जब स्थानीय लोग और दुकानदार जब पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगे इससे तिलमिलाये ठेकेदार और उनके साथियों ने विरोध कर रहे व्यापारियों पर हमला कर दिया। उन्होंने लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। इससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विरोध करने वालों का कहना था कि जिस दौरान उन पर हमला बोला गया उस दौरान एसडीएम खुद मौके पर मौजूद थे, लेकिन कोई कारर्वाई नहीं की। आरोप है कि लोग मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई हस्तक्षेप नहीं हुआ। व्यापारियों का कहना है कि उनका व्यापार बर्बाद हो चुका है। अब विरोध करने पर उन्हें दबाया और पीटा जा रहा है। उनका आरोप है कि निमार्ण कार्य में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार है वे इसकी जांच की मांग कर रहे थे। लेकिन उनकी आवाज को ठेकेदार की दबंगई और प्रशासन की चुप्पी से दबाया जा रहा है। प्रमुख व्यापारी राकेश मिश्रा, विनोद कुमार, राहुल, अशर्फी लाल चौरसिया और अन्य लोगों ने प्रशासन से मांग की है। वे चाहते हैं कि दोषियों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कारर्वाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस मामले में
Sdm ने कही यह बात
इस सम्बंध में उरई के न्यायिक उप जिलाधिकारी राकेश कुमार सोनी ने बताया कि यह मारपीट उनके सामने नहीं हुई। जब वह पुल के निर्माण को देखने के लिए दूसरी तरफ थे तभी यह विवाद और मारपीट हुई थी। जब तक वह पहुंचे तब तक मामला शांत हो गया था।
