पहलगाम कायराना घटना पर आक्रोशित हैं देशवासी,,जालौन में कैंडल मार्च निकालकर अर्पण की गई श्रदांजलि,, सरकार से की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा निर्दाेष भारतीय पर्यटकों की निर्मम हत्या से पूरे नगर में शोक और आक्रोश है। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के तत्वावधान में महिलाओं ने आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को कैडल जलाकर श्रृद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा आतंकवाद का समूल नाश करने को राष्ट्रपति को पत्र भेजा गया और हिंदू संगठनों ने देवनगर चौराहे पर पोस्टर के माध्यम से आतंकवाद का खात्मा करने की मांग की।


भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा के तत्वावधान में नगर स्थित द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में श्रृद्धांजलि सभा में नगर की महिलाओं ने भाग लिया। सभी ने शोकाकुल भावनाओं के साथ मोमबत्तियां जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। इस अवसर पर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी तैयार किया गया, जिसमें आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कार्रवाई और उसकी जड़ों को समाप्त करने की मांग की गई। सभा में उपस्थित नैना साहनी ने कहा, हमारे देश के नागरिकों पर हुआ यह कायराना हमला समूची मानवता के लिए शर्मनाक है। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़े, ताकि भविष्य में कोई अपने परिजनों को यूं न खोए।

उधर, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने भी घटना पर रोष जताते हुए देवनगर चौराहे पर पोस्टर लगाकर आतंकवाद के खिलाफ देश को संगठित होने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ निंदा से काम नहीं चलेगा, ठोस और निर्णायक कदम उठाना जरूरी है। मानवेंद्र परिहार ने कहा, आतंकवाद आज विश्वव्यापी संकट बन चुका है। समय आ गया है कि हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर इसका सामना करें। हमें शांति की नहीं, सुरक्षा की ज़रूरत है। हमारी भावनाएं सरकार तक पहुंचनी चाहिए। इस मौके पर सरिता कुशवाहा, कंचन अग्रवाल, सुनीता गुप्ता, विधि अग्रवाल, अनिल शिवहरे, मनोज गुप्ता, मानवेंद्र परिहार, अनुराग तिवारी, सोनू सेंगर, अखिलेश बाथम आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment