रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जातिगत जनगणना की घोषणा की गई है। इस निर्णय पर आभार व्यक्त करते हुए भाजपा जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा देवनगर चौराहे पर जश्न मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी गई और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार जताया गया।
देवनगर चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरज बाथम ने की। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के वास्तविक हितों की पहचान के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जातिगत जनगणना न कराने के लिए पत्र लिखा था। इसके साथ ही वर्ष 1990 में राजीव गांधी ने भी मंडल कमीशन का विरोध किया था और 2011 की जनगणना के आंकड़े तक सार्वजनिक नहीं किए गए। कहा कि मोदी सरकार ने पिछड़े, वंचित और शोषित वर्गों की चिंता करते हुए यह साहसिक फैसला लिया है, जिससे उन्हें उनका अधिकार मिल सकेगा। इस मौके पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज राजपूत ने कहा कि जाति जनगणना से सामाजिक व आर्थिक असमानता दूर करने में मदद मिलेगी। वहीं, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबा बालकदास ने इसे सामाजिक और राजनीतिक भागीदारी को संतुलित करने की दिशा में बड़ा कदम बताया।
कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, पूर्व नगर अध्यक्ष अभय राजावत, कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रजापति, आलोक दीक्षित, सत्यम याज्ञिक, सुरेश राठौर, हर्ष बाथम, मुन्नू कुशवाहा, जितेंद्र गुर्जर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।