पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ ने देश की ख़राब आर्थिक स्थिति को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रक्षा मंत्री ने कहा कि हम पहले ही ”दिवालिया हो चुके हैं और एक दिवालिया देश में रह रहे हैं.”
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता ख्वाजा आसिफ़ सियालकोट में एक निजी कॉलेज के कॉन्वोकेशन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देश में हो रही चरमपंथी घटनाओं का ज़िक्र करते हुए पिछली सरकारों पर चरमपंथ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ”कल सारी रात दहशतगर्दी का मुक़ाबला हमारे सिक्योरिटी के लोग करते रहे और कीमती जानें गईं. कौन हमारे मुल्क में दहशतगर्दी लेकर आया। किसने ऐसे खेल खेले कि दहशतगर्दी हमारा मुक़द्दर बन गई.”
उन्होंने कहा कि ”हम एक दिवालिया मुल्क के रहने वाले हैं. आपने सुना होगा कि डिफॉल्ट हो रहा है या दिवालिया हो रहा है या मेल्टडाउन हो रहा है. वो हो चुका है. हमारे हुक्मरानों ने पाकिस्तान के अंदर दहशतगर्दी ईजाद की. हम खुद इसे लेकर आए हैं. साल-डेढ़ साल पहले इन्हें दोबारा लाकर पाकिस्तान की सरज़मीं पर बसाया गया था. ये कहकर कि ये अमनपसंद हो गए हैं और पाकिस्तान के क़ानून के मुताबिक ज़िंदगी गुज़ारेंगे. ”
