Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पलिया विधायक रोमी साहनी ने लिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा,,, जाना मरीजो का हाल,,

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के पलिया विधानसभा से भाजपा विधायक रोमी साहनी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी डिजिटल अल्ट्रासाउंड मशीन के खराब होने की सुचना पर तुरंत मौके पर पहुँचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और मरीजों का हालचाल भी जाना।

इस सम्बंध में विधायक श्री साहनी का कहना है कि अल्ट्रासाउंड मशीन लगभग सही हो गयी है।
उल्लेखनीय है कि यूपी के लखीमपुर-खीरी जनपद अंतर्गत पलिया विधानसभा से विधायक रोमी साहनी अपने क्षेत्र की जनता की समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करते हैं ताकि उनकी क्षेत्र की जनता को कोई समस्या ना रहे ।

इसी कड़ी में विधायक श्री साहिनी ने उत्तम पुकार न्यूज़ को बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी डिजिटल अल्ट्रासाउंड की मशीन खराब हो गई है इससे काफी दिक्कत हो रही है। सूचना पा कर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया और वहां तैनात अधिकारियों डॉक्टरों से बातचीत की।

विधायक श्री साहनी ने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन लगभग सही हो गई है और वहां जाकर यह बात पता चली थी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे जनरेटर डीजल की कमी की वजह से सही से नहीं चल पा रहे हैं। इस पर विधायक श्री साहनी ने उन्हें अपने आवास से डीजल देने की बात कही है ताकि क्षेत्र की जनता को कोई समस्या न रहे।

Leave a Comment