राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल,, लोकसभा सचिवालय ने जारी किए आदेश

Parliament membership of Rahul Gandhi restored, Lok Sabha secretariat issued orders

राहुल गांधी की संसद सदस्यता को लेकर सोमवार को एक बड़ी खबर प्रकाश में आई है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज राहुल गांधी की संसद सदस्यता पहल कर दी गई है । इसके आदेश लोकसभा सचिवालय ने जारी कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं । बीते मार्च माह में उनकी लोकसभा की सदस्यता गुजरात हाई कोर्ट के आदेश के बाद तक निरस्त कर दी गई थी जब उनको 2 साल की सजा हुई थी । इस मामले में पहले काफी राजनीति हुई बाद में राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख किया और बीती 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनकी सजा पर रोक लगा दी गयी थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों के लोग सरकार से यह मांग कर रहे थे कि जिस प्रकार से उनकी सदस्यता निरस्त की गई थी उसी प्रकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद उनकी सदस्यता बहाल की जाए। और तमाम जद्दोजहद के बाद आज उनकी संसद सदस्यता बहाल किये जाने के आदेश लोकसभा सचिवालय ने जारी कर दिए हैं।

जारी किया ये आदेश

Leave a Comment