पठान फिल्म: दीपिका की जगह सीएम की आपत्तिजनक तस्वीर वायरल,, मामला दर्ज

ट्वीट करने वाले पर एफआईआर दर्ज

रिपोर्ट – संजय सिंह

लखनऊ। पठान फिल्म पर विवाद गहराता ही जा रहा है। विरोध प्रदर्शन के बीच एक युवक ने अपने ट्विटर पर सीएम योगी की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दी है। इसमें दीपिका पादुकोण की जगह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगा दी है। इस मामले में साइबर क्राइम थाने के हेड कांस्टेबल ने तहरीर दी है। जिस पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच साइबर क्राइम थाने की टीम कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना मोह मद मुस्लिम खां के मुताबिक पठान फिल्म के विवाद में ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर मॉ र्ड कर दीपिका पादुकोण की जगह लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस मामले में साइबर क्राइम थाने के मुख्य आरक्षी की तहरीर पर आईपीसी की धारा 295 ए और आईटी एक्ट की धारा 66 में केस दर्ज किया गया है। आईपी एडे्रस की मदद से मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment