(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट पर बनी नाली लंबे समय से खराब है और गेट नंबर दो में ताला लटका है। अस्पताल का एक ही गेट चालू रहने के लिए मरीजों का आना जाना इसी गेट से होता है। इस गेट नाली का गड्ढा होने के कारण आने वाली मरीजों व गर्भवती महिलाओं को दिक्कत हो रही है।
देवनगर चौराहे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य दरवाजे पर पानी निकासी के लिए नाली बनी हुई है। दरवाजे पर बनी नाली लंबे समय से खराब पड़ी है। नाली का गड्ढा होने के कारण अस्पताल में रिक्शा या कार से आने वाले मरीजों को दिक्कत हो रही है। दुर्घटना में घायलों को इस नाली से निकलते समय बहुत दिक्कत होती है। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को यहां से निकलने में झटका लगने से पीड़ा बढ़ जाती है। लम्बे समय से टूटी पड़ी नाली के कारण मरीजों को दिक्कत हो रही है। इस दौरान चिकित्सालय परिसर में निर्माण कार्य भी हुआ। इसके बाद भी टूटी पड़ी नाली को नहीं बनवाया गया। नगर के राकेश, इरफान, विपुल दीक्षित, वैभव अग्रवाल आदि ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि अस्पताल के मुख्य गेट की नाली के गड्ढे को ठीक कराया जाए और मरीजों की सुविधा को देखते हुए गेट नंबर दो भी खोला जाए।






