रिपोर्ट मुकेश मिश्रा

Lucknow news today । लखनऊ के निगोहां क्षेत्र में सन्त फ्रांसिस इण्टर कॉलेज,एसबीएन इण्टर कालेज व इलाके के प्राथमिक विद्यालयों सहित बाबू सुंदर सिंह कालेज व टोल प्लाजा पर बड़ी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।इस मौके पर छात्र छात्राओं ने देश भक्ति से भरे मनमोहक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी।
निगोहां के सन्त फ्रांसिस इण्टर कॉलेज में छात्र छत्राओ ने निगोहां कस्बे में परेड निकाली इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर निगोहां पुलिस मौजूद रही, साथ ही कॉलेज में बच्चों द्वारा देशभक्ति पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय क्रास्ता व शिक्षकों सहित भारी संख्या में छात्र – छात्राएं मौजूद रहे।

वहीं निगोहां में आलिया इस्लामिया गौसिया मदरसे में व्यापार मण्डल अध्यक्ष द्वारा झंडारोहण किया गया, जहां नंन्हे मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति में नात – पाक पेश किया। इस मौके पर मौलाना कलीम रजा, और कमेटी सदस्य लल्लू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।











