पयागपुर बीडीओ पर अभद्रता का आरोप, कर्मचारियों ने डीएम को सौंपा शिकायती पत्र

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

बहराइच। ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) दीपेंद्र पाण्डेय पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को लिखित शिकायत सौंपा। आरोप है कि 8 सितंबर को ग्राम विकास अधिकारी हर्ष दीक्षित के साथ कार्यालय में हुई बातचीत के दौरान बीडीओ ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया।
समिति के जिला अध्यक्ष भीम सिंह कुशवाहा और मंत्री विकास श्रीवास्तव ने पत्र में कहा कि ऐसे व्यवहार से कर्मचारियों का मनोबल टूटता है, जिससे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर असर पड़ सकता है। ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष विनोद सिंह व मंत्री कुमार आशुतोष ने भी अलग से डीएम और पयागपुर एसएचओ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया पर एक कथित ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रही है, जिसमें बीडीओ और ग्राम विकास अधिकारी के बीच तीखी बातचीत सुनी जा सकती है। हालांकि इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि 11 सितंबर तक जांच शुरू नहीं हुई तो कर्मचारी आंदोलन करेंगे।
उधर, खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पाण्डेय ने सभी आरोपों को निराधार बताया। उनका कहना है, मैं सिर्फ़ शासन की मंशा के अनुरूप काम करवा रहा हूं। कर्मचारियों को सुबह 9:30 बजे तक उपस्थिति दर्ज कराने और गौशालाओं के रखरखाव की नियमित जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
समन्वय समिति के आंदोलन की चेतावनी और प्रशासनिक जाँच की प्रक्रिया पर अब सबकी निगाहें टिक गई हैं।

Leave a Comment