Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक,, एसडीएम व सीओ ने दिए ये निर्देश

Peace Committee meeting held in Jalaun, SDM and CO gave these instructions

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । भगवान विश्वकर्मा जयंती, गणेश चतुर्थी एवं बारह बफात के पर्व पर डीजे की अधिक ध्वनि का प्रयोग न करें। शांतिपूर्वक धार्मिक कार्यक्रमों को आयोजित करें। यह निर्देश एसडीएम व सीओ ने चौकी परिसर पर आयोजित शांति समिति की बैठक में दिए।
आगामी धार्मिक पर्व भगवान विश्वकर्मा जयंती, गणेश चतुर्थी एवं बारह बफात के पर्व को लेकर चौकी परिसर में एसडीएम सुरेश कुमार की अध्यक्षता एवं सीओ रविंद्र गौतम की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम व सीओ ने संयुक्त रूप से कहा कि त्योहार आनंद लेने के लिए होते हैं। इसलिए त्योहारों का शांतिपूर्ण और उल्लास के साथ आनंद लें। कोई ऐसी गतिविधि न करें जिससे दूसरे को कोई नुकसान या तकलीफ हो। शोभायात्रा हो अथवा स्थापना डीजे आनंद सभी लेते हैं। लेकिन इस दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि डीजे की ध्वनि निर्धारित मानक के अनुसार ही हो। अधिक तेज ध्वनि न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण होता है बल्कि दूसरों को दिक्कत भी होती है। शोभायात्रा के दौरान भी शांति व्यवस्था बनाए रखें। शोभायात्रा में स्वयं सेवकों को रखना भी अच्छा विचार हो सकता है। साथ ही उन्हेांने चेतावनी दी कि यदि कोई शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मौलाना साबिर, राजा सिंह सेंगर गधेला, रामशरण विश्वकर्मा, वीरेंद्र सोनी, चंद्रशेखर विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment