जालौन के इस चलने वाले रोड पर बने पुल के पहले गड्ढा होने से लोगों को हो रही परेशानी,, लोगों ने की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । उरई जालौन मार्ग पर कुकरगांव के पास बने पुल के पहले सड़क में गड्ढा बन गया है। इसके अलावा पुल के पहले व बाद में सही जोड़ न किए जाने से वाहन चालकों को दिक्कत हो रही है।
कुकरगांव में सेतु निगम द्वारा नए पुल का निर्माण कराया गया है। पुल निर्माण के समय पुल के दोनो ओर सड़क से पुल की ऊंचाई ज्यादा हो गई है। सड़क व पुल को जोड़ने के लिए बनाई गई सड़क को पुल के पास सही ढंग से नहीं डाला गया है जिससे पुल पर चढ़ते व उतरते समय वाहन चालकों को झटका लगता है। साथ ही पुल के पहले सड़क में कटाव भी हो गया है। पूरी सड़क पर कटाव हो जाने के कारण दो पहिया वाहनों के साथ बड़े वाहनों को भी निकलने में दिक्कत हो रही है। पुल से चढ़ने व उतरने पर जोर का झटका लगता है। लंबे समय से राहगीर परेशान हैं। अचानक वाहन में झटका लगने के कारण चार पहिया वाहनों में यात्रियों के चोट भी लग जाती है। यात्रा करने वाले जावेद, विनय, लकी, कपिल आदि ने मांग की पुल के पहले व बाद सड़क को सही कराया जाए और कटाव को भी सही किया जाए।