रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन नगर में रविवार को दिनभर घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आया। सुबह से ही आसमान में धुंध नजर आई और दृश्यता बेहद कम हो गई। कोहरे के कारण ठंड में भी इजाफा हुआ, जिससे लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हो गए। आवश्यक कार्यों को छोड़कर अधिकांश लोग बाहर निकलने से बचते दिखाई दिए।
रविवार होने के चलते बच्चे तो स्कूल नहीं गए। साथ ही अभिभावक भी बच्चों को घरों में ही रहने के लिए प्रेरित करते नजर आए। कोहरे का सबसे अधिक असर बाजार में देखने को मिला। नगर के मुख्य बाजार बैठगंज, सब्जी मंडी, ज्वालागंज और अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। जहां आमतौर पर सुबह से ही ग्राहकों की आवाजाही रहती है, वहां दुकानदार खाली बैठे ग्राहकों का इंतजार करते नजर आए। कई दुकानों पर तो दिनभर इक्का-दुक्का ग्राहक ही पहुंचे, जिससे व्यापारियों में मायूसी देखने को मिली। दोपहिया वाहन चालकों को कोहरे के कारण खासा परेशान होना पड़ा। सड़कों पर दृश्यता कम होने से वाहन धीमी गति से रेंगते नजर आए। कई स्थानों पर लोग वाहन की हेडलाइट जलाकर चलने को मजबूर हुए। वहीं, बुजुर्गों और महिलाओं ने ठंड और कोहरे के चलते बाहर निकलने से परहेज किया। हालांकि, इस ठंडे मौसम में कुछ दुकानों पर रौनक भी देखने को मिली। नगर में गर्म कपड़ों की दुकानों, रूम हीटर, ब्लोअर और बॉडी वार्मर बेचने वाली दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ नजर आई। लोग ठंड से बचाव के लिए स्वेटर, जैकेट, मफलर, दस्ताने और ऊनी कपड़ों की खरीदारी करते दिखे। दुकानदारों का कहना है कि कोहरे और बढ़ती ठंड के कारण इन वस्तुओं की मांग बढ़ गई है।






