रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में भीषण गर्मी के बीच नगर में अघोषित बिजली कटौती, बार-बार ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। मंगलवार की रात में और बुधवार को कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्मी से जूझती जनता अब बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से भी त्रस्त होती जा रही है।
मंगलवार की रात बालाजी फीडर व बैठगंज फीडर की सप्लाई 33 केवी की इनकमिंग में फाल्ट आने के चलते बाधित रही। रात करीब नौ बजे के बाद गुल हुई बिजली देर रात करीब दो बजे आई। इसके बाद भी ट्रिपिंग का सिलसिला चलता रहा। नगर के उधर सहावनाका फीडर पर भी रात भर बिजली की आवाजाही बनी रही। इसके अलावा भी कई स्थानों पर फीडर फॉल्ट या ट्रिप होने से बार-बार बिजली जाती रही। रात में घरों में लगे इंवर्टर भी जबाव दे गए। इससे लोग पूरी रात जागते रहे और गर्मी से बेहाल होकर नींद तक पूरी नहीं कर सके। हालांकि नगर की बिगड़ती बिजली व्यवस्था को देखते हुए बुधवार को बिजली विभाग की तकनीकी टीम ने नगर बिजलीघर पहुंचकर फीडरों और ट्रांसफॉर्मरों की टेस्टिंग की। टीम ने फॉल्ट और ट्रिपिंग की तकनीकी वजहों की जांच की और वोल्टेज की स्थिति को संतुलित करने के लिए आवश्यक सुधार कार्य भी किया। नगर के बिजलीघर पर बीते कुछ दिनों से लगातार लोड में इजाफा देखने को मिल रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही पंखे, कूलर और एसी के अधिक इस्तेमाल से विद्युत खपत बढ़ गई है, जिससे ट्रांसफॉर्मर पर दबाव बना हुआ है। परिणामस्वरूप वोल्टेज लगातार गिर रहा है, जिससे इन्वर्टर, पंखे, मोटर और अन्य उपकरण भी ठीक से नहीं चल पा रहे हैं। बिजली न आने अथवा लो वोल्टेज के कारण बुधवार की भी सुबह भी लोग परेशान हुए। पेयजल आपूर्ति व्यवस्था भी प्र्रभावित हुई। पानी की मोटरें सही ढंग से नहीं चलने से कई मोहल्लों में लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। नगरवासियों में अशफाक राईन ने कहा पूरी रात बिजली आंख-मिचौली खेलती रही। नींद पूरी नहीं हो पाई। सुबह काम पर भी जान होता है। लेकिन बिजली की आवाजाही से परेशान होना पड़ता है। सुनीता ने कहा कि लो वोल्टेज के कारण वाटर मोटर ने काम करना बंद कर दिया। घर में पीने का पानी तक नहीं भर सका। हर साल गर्मी में यही हाल होता है। विनोद कुमार ने कहा कि फॉल्ट, ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की शिकायतें लेकर कब तक लाइनमैन के पीछे भागते रहें, विभाग को स्थायी समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने डीएम से मांग की है कि बिजली कटौती को रोस्टर के तहत नियंत्रित किया जाए और लो वोल्टेज की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि गर्मी के मौसम में आम जनता को राहत मिल सके। इस बाबत एसडीओ रामसुधार ने बताया कि अत्यधिक लोड के चलते कई स्थानों पर फीडर ट्रिप हो जाते हैं। लो वोल्टेज की समस्या का भी समाधान कराया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि लोड कम करने के लिए घर के सभी इलेक्ट्रिक उपकरण एक साथ न चलाएं। जिस उपकरण की आवश्यकता हो उसे चलाएं अन्य उपकरण बंद रखें।
