जालौन क्षेत्र के इस गांव में परेशान हैं लोग,,यह है बड़ी वजह

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के सुढ़ार गांव में बिजली आपूर्ति के लिए लगे चार ट्रांसफॉर्मर से तीन ट्रांसफार्मर करीब एक पखवारे से खराब पड़े हैं। शिकायत के बाद भी बिजली निगम के अधिकारी खराब ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलवा रहे हैं। जिसके चलते गांव के लोग परेशान हैं और उनमें रोष व्याप्त है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार में बिजली की आपूर्ति के लिए चार ट्रांसफॉर्मर रखे हुए हैं। इनमें से शराब ठेका के पास 63 केवीए, गोशाला के पास 25 केवीए और सामुदायिक शौचालय के पास रखा 25 केवीए के ट्रांसफार्मर करीब एक पखवारे से खराब पड़े हैं। ट्रंासफॉर्मर खराब होने से लगभग आधे गांव की बिजली ठप पड़ी है। घरों में रखे इंवर्टर पहले ही जबाव दे चुके हैं। अब लोग मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रहे हैं। सर्दी के मौसम में रात होते ही गांव में अंधेरा और संन्नाटा पसर जाता है। गांव के हरिदेव सिंह, विनोद सिंह परिहार, विक्की ठाकुर, अरूण कुमारअंधेरे में चोरों और असामाजिक तत्वों का भय लगातार बना रहता है। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। प्रधान पीयूष साहू ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने से गोशाला के पशुओं को पानी तक नहीं मिल रहा है। हाल ही में उन्होंने जनरेटर की व्वस्था की है ताकि पशुओं को पानी मिलता रहे। ट्रांसफॉर्मर बदलवाने के लिए बिजली कार्यालय में कई बार कहा है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिससे ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। ग्रामीण संजय, अवध, किशन, निखिल आदि ने बताया कि अभी सर्दियों में यह हाल है एक दो माह गर्मी का मौसम शुरू हो जाएगा। तब क्या स्थिति होेगी सहज ही समझा जा सकता है। ग्रामीणों ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि बिजली आज के समय में आवश्यक आवश्यकता बन चुकी है। इसलिए जनहित में गांव में खराब पड़े ट्रांसफॉर्मरों को तत्काल बदलवाया जाए ताकि ग्रामीणों की परेशानियां कुछ कम हो सकें। जेई नवीन कंजौलिया ने बताया कि एक ट्रांसफॉर्मर बदलवाया गया था लेकिन ओवर लोड के चलते वह खराब हो गया है। दूसरे ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जा रही है।