रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । रात में जैसे ही घड़ी की छोटी और बड़ी सुई 12 के अंक पर पहुंची नगर में जश्न का माहौल शुरू हो गया। लोगों ने एक दूसरे को ‘हैप्पी न्यू ईयर’ कहकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। सुबह लोगों ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर परिवार व इष्ट मित्रों की सुख समृद्धि की कामना की। लोगों ने घरों पर और सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर धमाल मचाया। इस दौरान होटल और रेस्टोरेंट में भी भीड़ देखी गई।
देश में नव वर्ष को एक त्यौहार की तरह ही मनाया जाता है। लोग वर्ष 2024 की विदाई एवं नववर्ष 2025 के स्वागत को तैयार बैठे थे। रात में लोग जागकर 12 बजने का इंतजार कर रहे थे। घड़ी की सुइयों ने जैसे ही 12 बजने का इशारा किया तो लगा, जैसे समूचा नगर ही जश्न में सराबोर हो गया हो। लोगों ने एक दूसरे को ‘हैप्पी न्यू ईयर’ कहकर नव वर्ष की बधाइयां दीं। कई जगहों पर केक काटकर और मिठाइयां खिलाकर नववर्ष का स्वागत किया गया। लोगों ने सर्दी की परवाह किए बिना सुबह से ही अपने प्रियजनों को फूलों के गुलदस्ते, गुलाब के फूल, चॉकलेट, डायरी, केक, परफ्यूम आदि भेंट दिए। सबसे अधिक सक्रियता सोशल मीडिया पर दिखाई दी। लोगों ने नए साल का जश्न मनाने के लिए रेस्टोरेंट को भी पहले ही बुक कर रखा था। रेस्टोरंेटों को भी नए वर्ष के जश्न पर आकर्षक ढंग से सजाया गया। रात 12 बजे से शुरू हुए बधाई संदेश बुधवार को पूरे दिन भी सोशल मीडिया पर छाए रहे। युवाओं ने अपनी सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर की। नए वर्ष के स्वागत के लिए नगर के अधिकांश मंदिरों को नव वर्ष पर सजाया गया। जिनमें छोटी माता मंदिर, बड़ी माता मंदिर, मंडी परिसर स्थित हनुमान मंदिर, आदि मंदिरों पर नव वर्ष के सूर्य की पहली किरण जब पड़ी तो मंदिरों की छटा अलग ही बन पड़ी। नव वर्ष पर लोगों ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर अपने परिजनों व ईष्ट मित्रों की सुख समृद्धि की कामना की।