रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।गर्मी लगातार बढ़ रही है। गर्मी के मौसम में लोगों को गला तर करने के लिए शीतल जल की आवश्यकता होती है राहगीरों व दुकानदारों के लिए शीतल जल के लिए वाटर कूलर लगाये गये हैं जगह-जगह लगे वाटर कूलर गर्म पानी दे रहे हैं। वाटर कूलर से निकल रहे गर्म पानी के कारण इनका आम जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है ।
स्थानीय सहयोगी के अनुसार तहसील के दोनों दरवाजों के बीच तहसील बाउन्ड्री से लगा हुआ, देवनगर चौराहे पर चुर्खी रोड, दीनदयाल उपाध्याय चौराहे में राहगीरों के लिए गर्मी के मौसम में शीतल पेय जल के लिए वाटर कूलर लगाया गया है। गर्मी के मौसम के शुरू होने के बाद भी इसे ठीक नहीं कराया गया है। पिछले वर्ष से वाटर कूलर खराब पड़ा है किन्तु नगर पालिका ने इसे ठीक कराने की सुध नहीं ली।गर्मी को शुरू हुए एक माह से ज्यादा का समय बीत चुका है किन्तु जिम्मेदारों ने अभी तक खराब वाटरकूलर ठीक नहीं कराये हैं। वाटर कूलर खराब होने के कारण तथा सार्वजनिक प्याऊ शुरू न होने के कारण लोगों को निशुल्क शीतल पेय जल के लिए भटकना पड़ रहा है। आसपास के दुकानदार अनुराग अग्रवाल, कमलेश यादव, विनय कुमार, अखिलेश लाक्षाकार, जगपाल सिंह, राजू लाक्षाकार, अनिल कुमार, सुरेन्द्र कुशवाहा, रोहित, उमेश सैनी ने मांग की है कि खराब पड़े वाटरकूलर को ठीक कराया जाय जिससे उन्हें तथा राहगीरों को शीतल पेय जल मिल सके।