Jalaun news today । बारिश के चलते बालू की खदानों को प्रशासन ने बंद कर रखा है। इसके बाद भी बालू की निकासी हो रही है और बालू के ओवरलोड ट्रकों का संचालन हो रहा है। बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे से होकर निकल रहे बालू के ट्रकों को कार्रवाई भी हो रही है। इसके बाद भी बालू की ढुलाई नहीं रूक रही है।
जुलाई माह में बारिश का मौसम होने के कारण एक जुलाई से बालू के खनन पर रोक लग जाती है। रोक लगने के बाद कागजों में भी खदानों का संचालन बंद भी हो गया है। इसके बाद भी बालू की निकासी व ढुलाई चल रही है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बालू माफियाओं के मुफीद साबित हो रहा है। लगातार ओवरलोड ट्रकों के हो रहे संचालन को लेकर कार्यदायी संस्था भी परेशान हैं। कार्यदायी संस्था द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को 50 टन की क्षमता को लेकर बनाया गया है लेकिन बालू ट्रक 80-90 टन बालू लेकर चल रहे हैं। हालांकि इन ओवरलोड ट्रकों व डंपर के खिलाफ कार्रवाई भी जा रही है। इसके बाद भी बालू की ढुलाई नहीं रूक पा रही है। विनोद कुमार, रोहित, अनुराग आदि ने बारिश के मौसम में बालू की ढुलाई पर रोक लगाने की मांग की है।