तहसील परिसर में बने सुलभ शौचालय की सफाई कराने की लोगों ने की मांग

Jalaun news today । जालौन तहसील परिसर में आने फरियादियों की सुविधाओं के लिए सुलभ शौचालय बना हुआ है। सुलभ शौचालय की साफ सफाई न होने से लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। जिसके चलते तहसील परिसर में आने वाले लोगांे खासकर महिलाओं को दिक्कत होती है। नगर के लोगों ने सुलभ शौचालय को चालू कराने की मांग एसडीएम को शिकायती पत्र देकर की है।
नगर के धर्मेंद्र सोनी, अनुराग, जितेश कुमार, शीलू सोनी, रानी साहू आदि ने एसडीएम विश्वेश्वर सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि तहसील परिसर में तहसीलदार कार्यालय व न्यायालय के साथ ही एसडीएम कार्यालय व न्यायालय संचालित है। इसके अलावा सदर लेखपाल एवं नायब तहसीलदार के कार्यालय एवं कैंटीन तहसील परिसर में ही हैं। तहसील में अधिवक्ताओं के साथ ही वादकारी भी आते हैं। दिन भर तहसील प्रांगण में आने जाने वाले लोगों का तांता बना रहता है। ऐसे में आने जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए सुलभ शौचालय बनवाया गया था। तहसील गेट के पास ही स्थित सुलभ शौचालय अधिकांश समय बंद पड़ा रहता है। साफ सफाई न होने से लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खासकर महिलाएं तहसील आती हैं तो उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शौचालय की आवश्यकता महसूस होने पर उन्हें इधर, उधर भागना पड़ता है। यदि शौचालय की साफ सफाई कराकर उसे चालू कर दिया जाता है तो लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि लोगों की सुविधा को देखते हुए सुलभ शौचालय में एक कर्मचारी की नियुक्ति कर नियमित साफ सफाई कराने एवं आमजन के लिए शौचालय को खोले जाने की मांग की है।

Leave a Comment