अवैध ऑटो स्टैंड हटवाने की मांग की लोगों ने,,

People demanded removal of illegal auto stand.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । प्रदेश सरकार द्वारा चौराहों पर अवैध स्टैंड पर रोक लगा रखी है। इसके बाद भी नगर में अवैध स्टैंड चल रहे हैं। लोगों ने अवैध स्टैंड को हटवाने की मांग की है।
अवैध स्टैंड के चलते एक ओर जहां राजस्व को नुकसान होता है तो दूसरी ओर दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन के साथ परिवाहन विभाग को सख्त आदेश दिए थे कि प्रदेश में किसी भी स्थान पर अवैध स्टैंड संचालित न हों। इसके बाद भी नगर के देवनगर चौराहे पास टैंपो व लग्जरी व प्राइवेट टूरिस्ट बसों का अवैध स्टैंड संचालित हो रहा है। दिन भर देवनगर चौराहे के आसपास टैंपो खड़े नजर आते हैं। शाकिर हसन वारिसी बताते हैं कि टैंपो को लाइसेंस सिर्फ 18 किलोमीटर के एरिया में चलने के लिए दिया जाता है। लेकिन टैंपो चालक औरैया 42 किमी, ईंटो, गोहन 25 किमी आदि स्थानों के लिए सुबह से ही चलते हुए देखे जा सकते हैं। अवैध रूप से टैंपो चलने से आए दिन बस वालों का टैंपो वालों से विवाद होता रहता है। इसके अलावा नगर से दिल्ली, जयपुर, राजस्थान आदि के लिए लग्जरी बसें निकलती है। इनके रुकने का यहां स्टैंड न होने के बाद भी इनके बुकिंग काउंटर चल रहे तथा सवारियों को बैठा व उतार रहे हैं। अवैध स्टैंड के बाद भी जिम्मेदार इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर एआरटीओ विनय कुमार ने बताया कि समय समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है और पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाती है।

Leave a Comment