जालौन नगर में भारी वाहन से लोगों को होती है परेशानी,, लोगों ने की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में भारी वाहनों के आवागमन से लोगों को दिक्कत होती है। कभी कभार भारी वाहन के इमारत या टिन शैड आदि से टकराने से लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ता है। नगर के लोगों ने भारी वाहनों के नगर में प्रवेश पर रोक लगाए जाने की मांग की है।
नगर के अंदर भारी वाहनों का आवागमन होता रहता है। नगर के अंदर भारी वाहनों के आवागमन से एक ओर जहां जाम की स्थिति बन जाती है तो दूसरी ओर लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। नगर की गलियों से होकर जब भारी वाहन गुजरते हैं रास्ता संकरी होने की वजह से और रास्ते पर अन्य वाहनों के निकलने से जाम की स्थिति बन जाती है। कई बार भारी वाहनों से नुकसान भी हो जाता है। इसके अलावा भारी वाहनों के निकलने से सड़क भी क्षतिग्रस्त हो जाती है। नगर के आशीष, महेंद्र, मनोज आदि ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि नगर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाए तो एक ओर नगरवासियों को जाम के झाम से मुक्ति मिलेगी तो दूसरी ओर इमारतों में होने वाला नुकसान भी बच सकेगा। यदि आवश्यकता हो सिर्फ रात के समय ही नगर में भारी वाहनों को प्रवेश दिया जाए।

Leave a Comment