पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गुडंबा क्षेत्र में चल रही एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक भीषण विस्फोट हो गया। बेहटा के एक घर में चल रही इस फैक्ट्री में विस्फोट होने के बाद दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग इस घटना में घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और राहत बचाव कार्य टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना के बाद जिलाधिकारी कमिश्नर और जेसीपी डीसीपी भी मौके पर पहुंचे। इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि फेक्ट्री लीगल रूप से चल रही थी य इल्लीगल इसकी जांच कराई जाएगी।
बेहटा क्षेत्र में चल रही थी फेक्ट्री

मिली जानकारी के अनुसार गुडम्बा थाना क्षेत्र के रहने वाले आलम बेहटा में स्थित अपने मकान में यह पटाखा फेक्ट्री चलाकर पटाखे बना रहे थे। हर रोज की तरह आज भी घर में पटाखे बनाये जा रहे थे इसी दौरान यहाँ अचानक विस्फोट होने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि पटाखे फूटने की आवाज लगभग 1 किमी दूर तक सुनाई दे रही थी इससे लोगो मे भी दहशत फैल गयी। लोगों की सूचना के बाद राहत बचाव दल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि बाराबंकी से भी फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद जब टीम ने आग पर काबू पाया और अंदर प्रवेश किया तब उसे कई लोग बुरी तरह झुलस हुई हालत में मीले जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया जहाँ फेक्ट्री मालिक आलम और उनकी पत्नी की मौत हो गयी।
डीसीपी ने कही यह बात
गुडम्बा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के सम्बंध में डीसीपी पूर्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसमें दो लोगो की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हुए हैं उनका उपचार किया जा रहा है। फेक्ट्री लीगल रूप से चल रही थी य इल्लीगल इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

