जालौन क्षेत्र में पूरे दिन बिजली न आने से बेहाल हुये लोग,,बिजलीघर पर हुआ हंगामा,,व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे कर्मचारी

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में बिजलीघर में 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर खराब होने से नगर में बिजली व्यवस्था चौपट है। मंगलवार को पूरे दिन बिजली न आने से लोगों का हाल बेहाल रहा। हालांकि नया ट्रांसफार्मर बिजलीघर में आ गया है। जिसको स्थापित करने का काम चल रहा है। बुधवार से बिजली व्यवस्था पटरी पर लौटने की संभावना है।
तीन दिन पूर्व उरई रोड स्थित मुख्य बिजलीघर में रखा ट्रांसफार्मर खराब होने से नगर की बिजली व्यवस्था चौपट है। अभी दो दिन तक लोगों को टुकड़ों में बिजली मिल रही है। लेकिन मंगलवार को वह भी बंद रही है। मंगलवार की सुबह से ही पूरे नगर व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली ठप रहने से गर्मी में लोगों का हाल बेहाल रहा। घरों में रखे इुंवर्टर भी जबाव दे गए। ग्रामीण क्षेत्र में लोग पेड़ों के नीचे छांव तलाशते नजर आए। लेकिन नगर में घरों में लोगों को काफी दिक्कत हुई। पुरूष फिर भी बाहर निकल आए। लेकिन महिलाएं व बुजुर्ग घरों में ही पसीना बहाते नजर आए। पूरे दिन बिजली न आने से इलेक्ट्रिक आइटम का व्यापार भी प्रभावित रहा।

हालांकि मंगलवार की सुबह दूसरा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर बिजलीघर पहुंच गया। ट्रांसफार्मर के पहुंचने के बाद पुराने ट्रांसफार्मर को हटा दिया गया और उसके स्थान पर दूसरे ट्रांसफार्मर को स्थापित करने का काम शुरू कर दिया गया है। इस बाबत एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। उम्मीद है कि रात 10 बजे तक बिजली सप्लाई अलग अलग फीडर पर शुरू कर दी जाएगी। यदि रात में सब ठीक रहता है तो बुधवार से सप्लाई नॉर्मल कर दी जाएगी।

लोगों का धैर्य दे गया जबाव

सोमवार की रात जब नगर में बिजली नहीं आई तो लोगों का धैर्य जबाव दे गया। लगभग आधा सैंकड़ा लोग बिजलीघर पहुंच गए और बिजली सप्लाई शुरू करने की मांग करने लगे। जब एसडीओ ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते सप्लाई बाधित है। इसके बाद भी लोग नहीं माने वह गाली, गलौज व हो हल्ला करने लगे। जिसके बाद एसडीओ ने मौके पर पुलिस फोर्स को बुला लिया। पुलिस के आने के बाद ही लोग वहां से हटे। एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि जो उत्तेजित लोग बिजलीघर पहुंचे थे। उन्हें चिन्हित कराया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

Leave a Comment