Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जर्जर मकान में रह रहे लोगों ने लगाई मकान दिलाने की गुहार

Jalaun news today । जालौन नगर के कंजर जाति के लोगों ने जर्जर हो चुके आवासों व जल भराव की समस्या को लेकर नगर पालिका पहुंच गये। जर्जर आवासों में रह रहे लोगों ने नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंच कर कालोनी दिलाने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला तोपखाना वार्ड 2 में रहने के लिए कंजर जाति के लोगों को सरकारी कालोनी दी गयी।आवास मिले 6 दसक का समय बीत चुका है तथा आवास जर्जर हो गये हैं।आवासों में पानी टपक रहा है। जल भराव की समस्या बनी हुई है। गंदगी के कारण जीवन जीना मुश्किल हो रही है। इन वर्षों में परिवार में रहने वाले लोगों की संख्या में भी वृद्धि हो गयी है। इन 15 आवासीय कालोनी में लगभग एक सैकड़ा लोग रह रहे हैं। इतने लोगों के लिए ये आवासीय जगह कम पड़ने लगी है। आज आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंच कर ई ओ सुशील कुमार दोहरे व अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल से मिलकर अपनी पीड़ा सुनायी तथा कहा कि उनके जर्जर हो चुके आवासों को तोड़ कर अपर स्टोरी आवास बनाये जाये तथा प्रत्येक परिवार को अलग अलग आवास दिलाये जाये जिससे उनकी जिंदगी आसान हो सके। अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने लोगों भरोसा दिलाया कि वह विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों से बात करके उनकी समस्या का समाधान कराया जायेगा। जल भराव, गंदगी की समस्या के समाधान के लिए जे ई के नेतृत्व में टीम मौके पर भेज दी गयी है।

Leave a Comment