Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अपनी बदनसीबी पर आँसू बहा रहा जालौन नगर का चुर्खी रोड,, लोगों ने लगाई मदद की गुहार

Jalaun news today । जालौन नगर का चुर्खी रोड अपनी बदनसीबी पर आंसू बहा रहा है। चुर्खी बाबई मार्ग पर देवनगर चौराहे से लगभग दो किमी मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। इसकी मरम्मत के लिए ग्रामीण ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के निस्तारण में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड एक ने शिकायतकर्ता को अवगत कराया कि जालौन-चुर्खी मार्ग (अन्य जिला मार्ग) है, जिसकी लंबाई 10 किमी है। मार्ग के किमी एक व दो जालौन आबादी भाग है। यह क्षेत्र नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत भी आता है। मार्ग के किनारे नाले का निर्माण नगर पालिका द्वारा कराया जा रहा था। नगर पालिका द्वारा नाले की खुदाई की मिट्टी पूरे रास्ते में जगह-जगह फैला दी थी और कई स्थानों पर मार्ग क्षतिग्रस्त कर दिया गया। यातयात सुचारू रखने के लिए पॉट होल्स फिलिंग का कार्य समय-समय पर कराया जाता है। किमी संख्या दो में कई स्थानों पर जल संस्थान की पाइप लाइन है। जिससे पानी बहकर मार्ग पर आ रहा है और मार्ग को खराब कर रहा है। जिसको ठीक करने के लिए जल निगम को पत्र लिख दिया गया है और नगर पालिका को भी सड़क के किनारे पड़े मलबे व मिट्टी आदि को हटाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। मलबा हटने के बाद मार्ग को शीघ्र ही सुचारू कर दिया जाएगा। इसके अलावा पूर्ण समस्या का समाधान जल संस्थान और नगर पालिका की समस्या के समाधान के बाद ही संभव हो सकेगा।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment