भीषण गर्मी में बिजली न आने से परेशान रहे जालौन क्षेत्र के लोग,,यह बताई गई बजह

रिपोर्ट बबलू सेंगर

आपका अपना पेपर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में सोमवार की दोपहर जालौन नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों को उस समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जब 132 केवी उदोतपुरा बिजली घर की सीटी (करंट ट्रांसफार्मर) अचानक फट गई। इस तकनीकी खराबी के चलते दोपहर लगभग 12 बजे से लेकर अपरान्ह तीन बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प रही। इस दौरान भीषण गर्मी और उमस ने आमजन को बेहाल कर दिया।
गर्मी के बढ़ते प्रकोप के साथ-साथ बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी लगातार प्रभावित हो रही है। सोमवार को पारा भी जमकर चढ़ा था। इसी दौरान अचानक बिजली घर की सीटी फट गई, जिससे पूरे क्षेत्र की आपूर्ति बाधित हो गई। नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी बिजली गुल रही।बिजली कटौती के चलते लोगों को कूलर, पंखा, एसी जैसी राहत देने वाली सुविधाओं का उपयोग करने में असमर्थता झेलनी पड़ी। जिन घरों में इन्वर्टर या बैकअप व्यवस्था नहीं थी, वहां लोग गर्मी और उमस से बेहद परेशान दिखे। छोटे बच्चों और बुजुर्गों की हालत सबसे ज्यादा खराब रही। इस बीच नगर में पैनल लगाए जाने का कार्य भी जारी है, जिससे भी बिजली आपूर्ति समय-समय पर बाधित हो रही है। यह कार्य ट्रांसफार्मरों को ओवरलोड से बचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, लेकिन इसके चलते आम उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

अवर अभियंता ने कही यह बात

बिजली विभाग के अवर अभियंता नवीन कंजोलिया ने बताया कि सीटी फटने की सूचना मिलते ही विभागीय टीम मौके पर पहुंची और सुधार कार्य में जुट गई। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अपरान्ह तीन बजे बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी। उन्होंने बताया कि भविष्य में ऐसी तकनीकी खराबियों से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है।

Leave a Comment