सामुदायिक केंद्र में दो एसी लगवाने की मांग को लेकर जालौन के लोगों ने दिया सांसद को ज्ञापन

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित जनरल वार्ड में दो एसी लगवाने की मांग नगर के लोगों ने क्षेत्रीय सांसद को ज्ञापन सौंपकर की है।
नगर के देवनगर चौराहे के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है। मरीजों की संख्या को देखते हुए सीएचसी जनपद में पहला स्थान रखता है। क्षेत्रीय सांसद नारायणदास अहिरवार को ज्ञापन सौंपते हुए अशफाक राईन, जाकिर सिद्दीकी आदि ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्मी के मौसम में मरीजों को समस्याओं का सामाना करना पड़ता है। अधिक गर्मी पड़ने पर जहां पंखे कूलर तक काम नहीं करते हैं। ऐसे में मरीजों को जनरल वार्ड में दिक्कत होती है। उमस भरी गर्मी में हालत और भी खराब हो जाती है। ऐसे में मरीजों को ठंडक की जरूरत महसूस होती है। लेकिन सुविधा न होने से मजबूरी में उन्हें ऐसे ही गुजारा करना पड़ता है। उन्होंने मरीजों की सुविधा को देखते हुए क्षेत्रीय सांसद से मांग करते हुए कहा कि वह सांसद निधि से सीएचसी के जनरल वार्ड में कम से कम दो एसी लगवाएं ताकि मरीजों को आने वाले गर्मी के मौसम में दिक्कत न हो।

Leave a Comment