(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन नगर में शाम को मंदिरों में पूजा और रात में तराबीह की नमाज के दौरान मंदिरों और मस्जिदों की 200 मीटर की दूरी के आसपास डीजे पर रोक की मांग जमीयत उलमा के बैनर तले मुस्लित समाज के लोगों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर की है।
शहर काजी मौलाना सुल्तान अहमद के नेतृत्व में जमीयत उलमा के बैनर तले मौलाना उवैश, अशफाक राईन आदि ने डीएम राजेश पांडेय को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अतुल कुमार को सौंपकर बताया कि अभी रमजान का पाक माह चल रहा है। रात में करीब आठ बजे से 10 बजे तक तराबीह की नमाज अदा की जाती है। इसके पूर्व शाम से लगभग आठ बजे तक नगर के विभिन्न मंदिरों में आरती आदि होती रहती है। कई बार इस मौके पर डीजे आदि बजते रहते हैं। जिससे तराबीह की नमाज और पूजा अर्चना में व्यवधान होता है। ऐसे में धार्मिक व्यवस्थाओं को देखते हुए सायं सात बजे से रात्रि दस बजे के बाद तक नगर के साथ पूरे जनपद में मंदिर मस्जिद से 200 मीटर की दूरी में डीजे के बजाने पर रोक लगाई जाए।




