Jalaun news today । जालौन में मौसी के यहां आए युवक के साथ मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने बाइक खड़ी करने को लेकर मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी रहीस शाह ने पुलिस को बताया कि वह झूला आदि लगाने का काम करता है। ताजिए के मौके पर उसने जालौन में झूला लगाया था। ताजिया समाप्त होने के बाद वह अपना सामान निकालकर घर जाने वाला था। इससे पहले मोहल्ला कछोरन में उसकी मौसी रहती हैं। वह उनसे मिलने के लिए बाइक से गुरूवार की सुबह उनके घर गया था। वहां मोहल्ले के ही हबीब, फतेह, मुरशद आदि आ गए और उसे मौसी के घर के बाहर बाइक खड़ी करने से मना करने लगे। जब उसने बताया कि वह उनकी मौसी के यहां आया है और उनके घर के सामने की बाइक खड़ी कर रहा है। इस पर उन्हें क्या आपत्ति है। इसको लेकर उन्होंने विवाद शुरू कर दिया और उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर उन्होंने लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उसे चोटें आई हैं। मारपीट के बाद वह शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित की चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717