जालौन के इस मुहल्ले के लोगों ने की छठी माता मंदिर तक रपटा बनवाने की मांग,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के उरई रोड पर स्थित बंबा से छठी माता मंदिर तक संपर्क मार्ग उरई जालौन फोरलेन से जुड़ने के लिए रपटा नहीं बना है जिससे मोहल्ले के लोगों और भक्तों को आने जाने में परेशानी होती है। पीड़ित मोहल्ले के लोगों ने डीएम से इस रास्ते पर रपटा बनवाने की मांग डीएम से की है।
उरई रोड पर बंबा के बगल से छठी माता मंदिर तक संपर्क मार्ग है। इसी मार्ग पर मोहल्ला नया भवानीराम में कुछ लोगों के मकान होने के साथ ही नहर कोठी भी स्थित है। उरई जालौन फोरलेन से जुड़े इस संपर्क पर फोरलेन से पर चढ़ने व उतरने के लिए रपटा नहीं बना है। फोरलेन पर चढ़ने व उतरने के लिए लगभग एक फीट की ऊंचाई है। ऐसे में मंदिर पर जाने वाले भक्तों को दिक्कत होती है। इस मोहल्ले में रहने वाले लोगों को भी प्रतिदिन यहां चढ़ना उतरना होता है। बाइक अथवा कार से इस मार्ग पर चढ़ने व उतरने में उन्हें परेशान होना पड़ता है। नीचे का हिस्सा सड़क से टकराने का डर बना रहता है। मोहल्ले के भोले कुमार, मंजूलता, रामश्री, गंगावती, उदय सिंह, मुबीना आदि ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि इस संपर्क मार्ग को फोर लेन से जोड़ने के लिए रपटा निर्माण करा दिया जाए। ताकि लोगों को मंदिर पहुंचने और अन्य कार्यों के लिए परेशान न होना पड़े।

Leave a Comment